Chennai में साड़ी चोरी की अनोखी वारदात, महिला गिरोह ने 7 लाख की साड़ियां चुराईं, देखें Video

0

Chennai News: आपने दिवाली या अन्य त्योहारों के मौके पर लोग को जमकर खरीदारी करते तो देखा होगा. लेकिन चेन्नई से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिलाओं की गैंग ने दुकानों से करीब सात लाख रुपए की साड़ियां चोरी कर ली. हालांकि, जब पुलिस को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने सभी साड़ियां पुलिस को सौंप दी ताकि उनपर किसी तरह का कोई केस दायर न हो. बता दें कि जिन साड़ियों को महिला ने चुराया था उनकी कीमत 30 हजार से 70 हजार के बीच थी.

पुलिसकर्मियों को मिला साड़ी का बंडल

बता दें कि बुधवार को चेन्नई के शास्त्री नगर थाने में महंगी साड़ियों का एक बड़ा बंडल आया तो पुलिसकर्मियों को लगा कि किसी ने उन्हें दिवाली के लिए गिफ्ट भेजा है. लेकिन इसके तुरंत बाद आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा पुलिस से एक कॉल आई कि ये 28 अक्टूबर को बेसेंट नगर की एक दुकान से चुराई गई साड़ियां हैं. चेन्नई पुलिस दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की तलाश करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- England के कोच बनने पर Ravi Shastri का मजेदार जवाब, Morgan से कहा- हमको बुलाओ, हम सिखाएंगे…!

सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि आधा दर्जन महिलाएं दुकान के चारों ओर घूमती हुई नजर आ रही हैं. उनमें से कुछ दुकानदार को दूसरे काम में उलझाती हैं और बाकि दो महिलाओं के लिए ‘ढाल’ बनाती है ताकि वे अपनी साड़ियों के नीचे रेशम की साड़ियों के बंडल चुरा सकें. जानकारी के मुताबिक साड़ियों की कीमत करीब सात लाख आंकी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरोह में छह या सात महिलाएं शामिल थीं और वे सभी साड़ी पहने हुए थीं.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडिय

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.