केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार

0

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस ने पिछले दिनों दिल्ली के जंतर-मंतर पर मनरेगा के बकाया पैसे को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार में टकराव जारी है. इसी बीच शनिवार (7 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पिछले दरवाजे से भागने के आरोप पर कहा कि कभी भी बंगाल को बकाया से वंचित नहीं किया गया. इसके लिए पिछले नौ साल के आंकड़े देख लीजिए. उन्होंने कोलकाता में आरोप लगाते हुए कहा कि योजना कोष के उपयोग में विसंगतियां हैं.

टीएमसी ने क्या आरोप लगाया?

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पूरे मामले में बातचीत के लिए नई दिल्ली में उनसे मिलने से मना कर दिया.

इसपर ज्योति ने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहती थी और लगभग ढाई घंटे तक इंतजार किया. परंतु वे अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या को लेकर अड़े रहे. उन्होंने आगे कहा कि वे अब झूठे आरोप लगा रहे हैं कि मैं पिछले दरवाजे से भाग गई, टीएमसी झूठ फैला रही है. दरअसल वे लोग मुझसे मिलना नहीं चाहते थे, वे सिर्फ नाटक करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने Swaminathan को याद करते हुए लिखा ब्लॉग, कहा- उनके दिल में एक किसान बसता था

क्यों शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी, पार्टी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ-साथ मनरेगा कामगारों ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था. कृषि भवन स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय तक मार्च किया था. जहां उनका ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे के बाद टीएमसी नेताओं ने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल में सदस्यों की संख्या पांच तक रखने की बात कहते हुए मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- Akshay की ‘Mission Raniganj’ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, क्या वीकेंड पर कर पाएगी कमाल?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.