Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री हो सकती है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से दिवाली के बाद मुलाकात करेंगे. ऐसा माना जा रहा है, कि दीवाली के बाद होने वाली इस हाई लेवल मीटिंग के बाद टेस्ला के लिए भारत के दरवाजे खुलने की उम्मीद है. जून 2023 में एलन मस्क ने पीएम (Narendra Modi) से मुलाकात कर भारत में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की थी. इसके बाद होने जा रही यह हाई प्रोफाइल मीटिंग ईवी कार बाजार का भविष्य निर्धारित कर सकती है.
20 लाख से शुरू होगी कार की कीमत
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला EV व्हीकल के उत्पादन पर जोर दे रही है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है, कि कंपनी 20 लाख की कीमत वाली ईवी कारों से बाजार में दस्तक दे सकती है. मस्क को यदि भारत सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलता है. तो वह हैदराबाद में अपना पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगा सकते है. इसी के साथ मस्क भारत में टेस्ला के कई पार्ट्स के कारखाने भी भारत में स्थापित करने की योजना पर काम कर रहे है.
ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें
2021 में ही भारत आना चाहती थी टेस्ला
टेस्ला वर्ष 2021 में ही भारत में आना चाहती थी. जिसके बाद टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सरकार पर दबाव डाला, कि वह टेस्ला की ईवी कारों पर 100 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करें. उधर, भारत सरकार चाहती है, कि टेस्ला का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में ही लगना चाहिए. इसके गतिरोध के चलते अमेरिकी मार्केट की कंपनी ने अपने भारत आने के फैसले को टाल दिया था.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.