वाघा बॉर्डर पर केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने फहराया सबसे ऊंचा तिरंगा, बोले यह मेरे लिए स्वर्णिम दिन

0

Tallest Flag: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के अमृतसर में अटारी वाघा बॉर्डर पर आज सबसे ऊंचा तिरंगा का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे ऊचां पोल वाला झंड़ा है. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. इसके अलावा सेना के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.नितिन गडकरी ने कहा, यह मेरे जीवन का स्वर्णिम दिन है. मैं पहली बार अटारी-वाघा सीमा पर आया हूं, और यहां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा हूं.

418 फीट ऊंचा है तिरंगा

पंजाब के अमृतसर में अटारी वाघा बॉर्डर पर 418 फीट सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया. जो देश का सबसे ऊंचा तिरंगा है. बता दें कि अटारी बॉर्डर पर तिरंगे के लिए लगाए गए पोल की ऊंचाई पाकिस्तान के झंडे से भी 18 फीट ऊंची है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किया. इससे पहले भारतीय तिरंगे के पोल की ऊंचाई 360 फीट थी. वहीं पाकिस्तान के झंडे के पोल की ऊंचाई 400 फीट है. वहीं अब भारतीय तिरंगे की ऊंचाई 418 फीट हो गयी है.

ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर

जानिए क्या हैं, तिरंगा की खास बातें

तिरंगे के सबसे ऊपर केसरिया रंग देश की ताकत और साहस का प्रतीक है. सफेद मध्य पट्टी धर्म चक्र के साथ देश में शांति और सत्य को दर्शाता हैं. हरा रंग भूमि की उर्वरता का पहचान हैं. तिरंगे में चक्र उस पहिये जैसा है जो अशोक के सारनाथ सिंह स्तंभ पर दिखाई देता है. इसका व्यास सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर है और इसमें 24 तीलियाँ हैं. राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन 22 जुलाई 1947 को देश भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था.

ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.