छत्तीसगढ़ में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah, कहा- कांग्रेस के प्रीपेड सीएम हैं Bhupesh Baghel

0

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ के कबीरधाम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. वह भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

भविष्य को ध्यान रखकर करें वोट

पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर ग्राम में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है. आप सभी जब वोट देने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें. आप जब वोट करने जाए तो छत्तीसगढ़ के भविष्य को ध्यान में रख कर ही अपना मतदान करें. आपका मत नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’

शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई करने की भावना न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो, वो छत्तीसगढ़ का कभी भी भला नहीं कर सकता. यह कांग्रेस का बनाया गया प्रीपेड सीएम है. अगर भूल से भी भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी. बता दें कि पंडरिया विधानसभा में 7 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.