PM की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, विशेष संसद सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर होगी चर्चा

0

Parliament Special Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 सितंबर) शाम 6:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा को संबोधित किया और सदनों के इतिहास और महत्व पर विचार किया। प्रधान मंत्री ने उस “भावनात्मक क्षण” के बारे में भी बात की जब वह 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार संसद में पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री ने की पूर्व प्रधानमंत्रियों की सराहना

पीएम मोदी ने 1971 के युद्ध के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके नेतृत्व के बारे में बात की और 1975 में आपातकाल लगाए जाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में बात की और उनके “एट द स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट” भाषण की सराहना की।

ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में दुल्हन Parineeti को लेने जाएंगे दूल्हे Raghav, Udaipur में चल रही दोनों के शादी की तैयारियां

नई संसद में चलेगा विशेष सत्र

पिछले दिनों केंद्रीय संसदीय समिति ने ऐलान करते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने व विशेष प्रस्ताव लाने संबंधी चर्चा करने की बात कही गई। 17 सितंबर को संसद की सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें सभी सांसदों के सत्र में शामिल होने की अपील की गई। 19 सितंबर से संसद की कार्रवाई नए संसद भवन में शुरू होगी। जिसकी सभी मुक्म्मल तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बता दें, कि नई संसद भवन के सत्र की शुरूआत से पहले आज शाम को संसदीय दल की बैठक भी होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Kim Jong Un का Russia दौरा, क्या रूस और उत्तर कोरिया बन रहे हैं एक-दूसरे की जरूरत?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.