Union Budget 2024-25: बजट से पहले पीएम मोदी ने की नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, केंद्र बजट में होने वाला है ये खास

0

Union Budget 2024-25: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों की बैठक शुरू हो चुकी है 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इस बजट को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी सिद्ध अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श करके आगामी केंद्रीय बजट के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे इस मीटिंग में अर्थशास्त्रियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं इसमें नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल है।

22 जुलाई को शुरु होगा बजट सत्र

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है केंद्रीय बजट 2024-25 का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होने वाला है। पिछले महीने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बजट को लेकर कहा था कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बार दूरगामी नीतियों के साथ बजट पेश करेंगी। इसमें प्रमुख आर्थिक और सामाजिक सरोकारों के साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे आपको बता दें की लोकसभा चुनाव की वजह से फरवरी में एक अंतरिम बजट पेश किया गया था और अब 22 जुलाई को मेन बजट पेश किया जाएगा।

गरीब, मध्य, और निम्न वर्ग पर जोर 

केंद्र सरकार ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है सरकार की इच्छा है कि आम बजट के जरिए विकसित भारत का रोड मैप तैयार हो सके ऐसे में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के रोड मैप पर भी विशेषज्ञों से सुझाव लेंगे और उनसे विचार विमर्श करेंगे। केंद्र सरकार का ध्यान गरीब, मध्य, और निम्न वर्ग पर सबसे ज्यादा है सरकार की तरफ से गरीब वर्ग को सशक्तिकरण के लिए नहीं योजना शुरू करने का प्लान है।

ये भी पढ़ें- Supreme Court NEET Hearing: नीट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, अब दोबारा होगी परीक्षा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.