Unemployment Rate: बेरोजगारी में पाकिस्तान से भी आगे भारत, कोविड 19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ी आर्थिक चुनौतियां.

0

Unemployment Rate: ग्लोबल आर्थिक संकट की वजह से दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ी है. बता दें कि कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध से ग्लोबल स्तर पर आर्थिक चुनौतियां बढ़ी है. वहीं कई देशो में मंदी की आशंका ज्यादा रही है. जिसमें जर्मनी,अमेरिका, यूके, और यूरोप के देश शामिल हैं. मंदी की आशंका के कारण दुनिया भर में बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ी है. वहीं ग्लोबल स्तर पर आर्थिक संकट की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने लाखों लोगों की छंटनी की है. स्टार्टअप कंपनियों ने भी काफी अधिक संख्या में अपने कर्मचारियों को निकाला है.

किस देश में सबसे अधिक बेरोजगारी

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के डाटा की अगर बात की जाए तो दुनिया में सबसे अधिक बेरोजगारी साउथ अफ्रीका में देखने को मिली है. बता दें की साउथ अफ्रीका में बेरोजगारी दर 32.6 फीसदी है. इराक की बात की जाए तो वह 15.55 फीसदी बेरोजगारी के साथ दूसरे नंबर पर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर बोस्निया और हर्जेगोविना हैं, वहा बेरोजगारी दर 13.3 फीसदी है. वहीं अफगानिस्तान 13.3 फीसदी रेट के साथ चौथे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी

भारत में बेरोजगारी दर 8 फीसदी है, वहीं पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 6.3 फीसदी ही है. इससे ये साफ होता है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत में ज्यादा बेरोजगारी है. वहीं पाकिस्तान की तुलना में भारत की जनसंख्या 7 से 8 गुना ज्यादा है. बेरोजगारी में पाकिस्तान स्पेन, इरान और यूक्रेन जैसे देशों से भी पीछें है.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

अमेरिका में कितनी है बेरोजगारी दर

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी ही है. चीन की अगर बात की जाए तो वहां बेरोजगारी दर 5.3 फीसदी है जो इन दोनों देशों के मुकाबले ज्यादा है. बता दें कि कतर में सबसे कम बेरोजगारी दर है, जो की मात्र 0.1 फीसदी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.