पेशाब कांड के आरोपी पर चलेगा मामा का बुलडोजर, नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया बड़ा बयान
Sidhi Peshab Kand: मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिख रहे थे. इस विडियो के सामने आते ही लोग भाजपा नेता की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
ऐसे में बुधवार को राज्य की पुलिस ने कुबरी गांव के खैरहवा से प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आइपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है.
नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि पेशाब काण्ड को तूल पकड़ता देख बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में कल रात पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. वह हवालात में है, वहीं उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार उसके खिलाफ NSA द्वारा कार्रवाई करेगी. इस घृणित कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. राज्य में भाजपा की सरकार है, नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे दिए और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाने की भी बात कही.
#WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh HM Narottam Mishra, says "BJP government has taken action against the accused. The accused (Pravesh Shukla) was arrested last night and encroachment will be bulldozed" pic.twitter.com/iLTFbRvUmo
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
मामले पर विपक्ष हमलावर
आदिवासी युवक पर पेशाब काण्ड को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है. विपक्ष में बैठे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस पर सरकार को घेरा है. वीडियो सामने आते ही कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि आदिवासी युवक के साथ ऐसे घिनौने कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. वहीं मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि शिवराज सरकार में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं.
सीधी में हुए जघन्य अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बयान। pic.twitter.com/tLpFfcUddX
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) July 5, 2023