Israel-Hamas जंग के बीच UN महासचिव Guterres का बयान,कहा- बच्चों की कब्रगाह बन रहा गाजा

0

Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग के शुरु हुए लगभग एक महिने हो गए हैं और अभी भी जंग जारी है.इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार गुटेरेस ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक मीडिया से कहा कि गाजा के हालात मानवीय संकट से कहीं ऊपर हैं. यह मानवता के लिए संकट है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में हर बीतते घंटे के साथ युद्ध विराम की जरूरत और जरूरी होती जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारियां

उन्होंने कहा कि जंग में दोनों पक्षों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मौलिक जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि जंग की शुरू से ही फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के 89 कर्मचारी मारे गए हैं. एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया कि हाल के हफ्तों में हमारे संगठन के इतिहास में किसी भी अवधि की तुलना से अधिक संयुक्त राष्ट्र सहायता कर्मी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar सरकार ने विधानसभा में पेश किया जातीय आर्थिक सर्वेक्षण, शिक्षा-गरीबी में फिसड्डी साबित हुआ राज्य

एंटोनियो गुटेरेस के बयान

सीएनएन के अनुसार एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं हमारे 89 सहयोगियों के मारे जाने पर उनके शोक में शामिल हूं. इनमें से कई लोग अपने परिवार के साथ हैं. यूएनआरडब्ल्यूए ने एक्स पर लिखा कि हम सदमे में हैं. हमारे सहयोगियों की बहुत याद आएगी और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम इस दुख को एक-दूसरे के साथ और परिवार के साथ शेयर करते हैं. इजरायल के हमलों में अब तक गाजा के 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमास के अनिश्चितकालीन जंग के बाद गाजा की सुरक्षा का जिम्मा इजरायल के हाथों में होगा. हमने देखा कि अगर हमारे पास सुरक्षा जिम्मेदारियां नहीं होती है तो क्या होता है.

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने 12 साल बाद पत्नी Shalini से लिया तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी अलगाव को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.