Pakistan Team में लगातार हो रहे हैं बड़े बदलाव, ये दो खिलाड़ी बने टीम के गेंदबाजी कोच

0

Pakistan Cricket Team: आईसीसी विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में (Pakistan Cricket Team) लगातार बदलाव हो रहे हैं. बाबर आजम के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं अब पाकिस्तान टीम में दो और बड़े बदलाव हुए हैं. जहां बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी भी दो पूर्व खिलाड़ियों को दे दी गई है.

पूर्व खिलाड़ियों को बनाया गेंदबाजी कोच

पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने दो पूर्व खिलाड़ियों को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी है. जहां सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की कमान संभालेंगे. टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद के पास है. इसके लिए पूरी टीम का ऐलान पीसीबी ने सोमवार को ही कर दिया है. इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम तो हैं ही, कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने क्षेत्रीय भाषा में Team India के खिलाड़ियों को दी सांत्वना, Rohit-Virat समेत Shami को लगाया गले

पाकिस्तान टीम में कई बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट में हालिया बदलावों की बात करें तो टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी कमान संभालेंगे. मोहम्मद हफीज को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि वह निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालते नजर आएंगे. टीम का मुख्य चयनकर्ता पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज को बनाया गया है, जिन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. अब इस पूरे बदलाव की परख ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान होगी कि पीसीबी द्वारा लिए गए सभी फैसले सही हैं या कुछ और बदलाव की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- Assam से आया क्रूरता का खौफनाक वीडियो, 4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़े पटाखे, दर्दनाक मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.