ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होगी Ultraviolette F77 बाइक, जानें डिजाइन-फीचर्स और कीमत के बारे में
Ultraviolette F77: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि कंपनियां इस सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में भारतीय स्टार्टअप Ultraviolette ने वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का फैसला किया है. खबर है कि कंपनी इस बाइक को 7 से 12 नवंबर के बीच होने वाले EICMA ट्रेड शो के दौरान पेश करेगी. इस शो में बाइक के स्पेक्स, प्लेटफॉर्म समेत कई अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
Ultraviolette F77 का पावरट्रेन
इस बाइक में कंपनी 10.3 Kwh का बैटरी पैक दे रही है जो 38.8 BHP की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक को सिंगल चार्जिंग में 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. आप इसे 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 2.9 सेकेंड में शून्य से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
बाइक के डिजाइन और फीचर्स
जानकारी के मुताबिक इस बाइक को भारत में मौजूद इन्हीं फीचर्स के साथ ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इसमें सभी एलईडी लाइटिंग हेडलैंप, एयरोडायनामिक साइड पैनल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और तीन राइडिंग मोड हैं. जो ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक हैं. बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील हैं. एक्सशोरूम में कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है. इसमें सुपरसोनिक सिल्वर, स्टेल्थ ग्रे, प्लाज़्मा रेड शामिल हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होकर 5.50 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.