केंद्र सरकार और ULFA के बीच शांति समझौते पर हुआ हस्ताक्षर, Amit Shah बोले- असम के भविष्य के लिए एक सुनहरा दिन…
ULFA-Centre Peace Accord: केंद्र सरकार को पूर्वोत्तर में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल शुक्रवार (29 दिसंबर) को सरकार और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए. उल्फा के वार्ता समर्थक गुट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्र और असम सरकार के साथ शांति के त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 9 शांति और सीमा संबंधित समझौते अलग-अलग राज्यों के पूरे नॉर्थ-ईस्ट में हुए हैं. इसके कारण नॉर्थ-ईस्ट के एक बड़े हिस्से में शांति की स्थापना हुई है.
अमित शाह ने क्या कहा?
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि मेरे लिए बहुत हर्ष का विषय है कि आज असम के भविष्य के लिए एक सुनहरा दिन है. लंबे समय से असम ने हिंसा को झेला है, पूरे नॉर्थ-ईस्ट ने हिंसा को झेला है. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से (2014 से) दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट की दूरी कम करने के प्रयास हुए. मन खोलकर खुले हृदय से सभी के साथ बातचीत की शुरुआत हुई.
A historic day for Assam.
Fulfilling PM @narendramodi Ji's vision for a prosperous, peaceful and developed Northeast, today we have arrived at a landmark resolution to the ULFA insurgency problem of Assam.
The Government of India and the Government of Assam have signed a… pic.twitter.com/bWVOnEKOdo
— Amit Shah (@AmitShah) December 29, 2023
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ही उग्रवाद मुक्त, हिंसा मुक्त और विवाद मुक्त नॉर्थ-ईस्ट की परिकल्पना लेकर गृह मंत्रालय चलता रहा. उन्होंने आगे कहा कि रिकॉर्ड के मुताबिक 9 हजार से ज्यादा कैडर ने सरेंडर किया है. साथ ही असम के 85 प्रतिशत हिस्से से अफस्पा को हटाया जा रहा है. आज भारत सरकार, असम सरकार और यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम के बीच में जो ट्राई पार्टी समझौता हुआ है. इससे असम के सभी हथियारी ग्रुप की बात को यहीं पर समाप्त करने में हमें सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- CM Siddaramaiah ने हिंदुत्व को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- हिंदुत्व अलग है, मैं एक हिंदू हूं
In presence of Union Home Minister, Shri @AmitShah, a Memorandum of Settlement signed between Government of India, Government of Assam & United Liberation Front of Assam (ULFA), in New Delhi, today. (1/3)@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive
Press Release-https://t.co/ay6RwmX8N0 pic.twitter.com/CrQNf6S0Un
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) December 29, 2023
असम के लिए नया सवेरा- गृह मंत्री
असम में इस शांति समझौता के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर और विशेषकर असम के लिए एक शांति के नए युग की शुरुआत होने जा रही है. मैं आज उल्फा के सभी प्रतिनिधियों को हृदय से विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो भरोसा भारत सरकार पर रखा है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से आपकी मांग के बगैर ही इन सारी चीजों को पूरी करने के लिए एक टाइम बाउंड मैनर में प्रोग्राम भी बनाया जाएगा. हम गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक कमेटी भी बनाएंगे जो असम सरकार के साथ रहकर पूरे समझौते को पूरा करने का प्रयास करेगी. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में असम की शांति प्रक्रिया निरंतर जारी है.
ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay पर विजयकांत के अंतिम दर्शन में चप्पल से हमला, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का फूटा गुस्सा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.