UFO Near Imphal Airport: रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने मणिपुर में इंफाल हवाई अड्डे के पास एक अज्ञात उड़न तश्तरी (यूएफओ) देखी. जिसके बाद नागरिक विमानों की उड़ानें रोक दी गईं. भारतीय वायुसेना को सूचना मिलते ही उसने अपने दो राफेल लड़ाकू विमानों को यूएफओ (UFO Near Imphal Airport) की तलाश में भेज दिया. हालाँकि, राफेल के रडार पर कोई अज्ञात विमान या वाहन नहीं देखा गया और आकाश में कुछ भी असामान्य नहीं देखा गया. वायुसेना ने दूसरा राफेल भी जांच के लिए भेजा है.
UFO की तलाश में भेजे गए 2 विमान
रक्षा सूत्रों ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया, ”हवाईअड्डे के पास यूएफओ की मौजूदगी की सूचना मिलने के तुरंत बाद पास के एयरबेस से एक राफेल विमान को यूएफओ की तलाश के लिए भेजा गया. जिसके बाद उन्नत सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र की तलाशी ली.” .ली, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला.” उन्होंने आगे कहा कि पहले विमान की वापसी के बाद दूसरे राफेल को तलाश के लिए भेजा गया, लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चला.
UFO sighting yesterday at the Imphal airport in India after which airport was shutdown. Investigations underway. Some say it could be a commercially brought drone being operated by an individual near the airport. pic.twitter.com/dBVfj1pB43
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 20, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup Final की हार से गमगीन हुए Amitabh Bachchan, टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शेयर किया पोस्ट
सूचना मिलने पर वायुसेना हुई सक्रिय
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही इंफाल हवाईअड्डे से यूएफओ देखे जाने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत वायु रक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय कर दिया. सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद संबंधित एजेंसियां यूएफओ का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इसका एक वीडियो भी सामने आया है. आपको बता दें कि इस वीडियो के कारण इंफाल हवाई अड्डे पर उड़ानें 3 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं और आने वाली दो उड़ानों को कोलकाता और गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- ‘हारकर भी जीत गए Rohit Sharma’, ICC ने वर्ल्ड चैंपियन Australia के साथ किया भद्दा मजाक!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.