Udit Raj On Exit Poll Result 2024: भारत में शनिवार 1 जून को एग्जिट पोल के परिणामों के बाद सत्ता दल और विपक्ष के बीच जुबानी हमले जारी हैं। इस दौरान, कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर से एग्जिट पोल 2024 के संबंध में सवाल उठाए हैं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए एग्जिट पोल को अवैध घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि एग्जिट पोल फ्रॉड है ठोस ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अनुमान लगाया जाता है, एसी रूम में बैठकर अनुमान नहीं लगा सकते एग्जिट पोल कोई पोल नहीं है गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल मिलकर मैनुपुलेशन के लिए बना रखा है।
अरविंद केजरीवाल मामले पर बोले उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल भाजपा के साथ जुड़ जाते, तो मामला जल्दी ही समाप्त हो जाता, जिससे बड़ा आरोप अजित पवार पर था और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इनकम टैक्स और ईडी के बंदोबस्त का यह स्पष्ट विभाजन है। केजरीवाल जी ने संविधान की रक्षा के लिए उठाया कदम, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं बाबा राम रहीम जैसे व्यक्ति के लिए जेल की सजा भले ही हो, लेकिन जब चाहिए तो वह बाहर आ जाता है।
बैलेट पेपर की गिनती पर बोले उदित राज
बैलेट पेपर की गिनती को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे भी बताया गया है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी। कंट्रोल यूनिट का नंबर EVM से टैली कराया जाए। काउंटिंग में जल्दबाजी न की जाए टोटलिंग में गलती नहीं होनी चाहिए। संवैधानिक संस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आज संस्थाओं को गिराने का जिस तरह से काम किया जा रहा है, उसे लेकर हम आवाज उठाते हैं। रंजन गगोई पर एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया और मामले की लिपापोती हो गई जबकि किसी एक को तो सजा मिलनी चाहिए थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।