Udhayanidhi Stalin को Tamil Nadu का उपमुख्यमंत्री बनाने की कवायद तेज, पिता MK Stalin लेंगे फैसला!

0

Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारों में आने वाले दिनों में डीएमके नेता और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. खबर है कि 21 जनवरी को सेलम में होने वाली डीएमके यूथ विंग की बैठक के बाद उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. दरअसल, डीएमके सूत्रों ने बताया कि एमके स्टालिन के फरवरी में विदेश दौरे पर जाने की उम्मीद है. जिसके चलते उदयनिधि स्टालिन पिता के डिप्टी की भूमिका संभल सकते हैं.

उदयनिधि ने चर्चाओं को अफवाह बताया

डीएमके के संगठन सचिव टीकेएस एलंगोवन ने उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया, लेकिन पार्टी में उदयनिधि की सक्रिय भागीदारी को स्वीकार किया. एलंगोवन ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ही तय करेंगे कि वह उपमुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. वहीं उदयनिधि स्टालिन ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं को अफवाह बताया है. उदयनिधि ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री को ही करना है कि वह अपनी सरकार में किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपते हैं.

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh में अपराधी हुए बेखौफ, उखाड़ ले गए एटीएम मशीन, Akhilesh Yadav ने सरकार पर कसा तंज

उदयनिधि स्टालिन के बयान हुआ था विवाद

हाल ही में उदयनिधि स्टालिन का एक विवादित बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान ‘सनातन धर्म का विरोध’ किया था. उन्होंने तब कहा था कि कुछ चीजें हैं जिन्हें खत्म करना होगा, हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. जिसके बाद डीएमके नेता ने ‘सनातन धर्म मिटाओ’ और इसकी तुलना मच्छर, डेंगू बुखार से की थी. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि कोरोना की तरह ही हमें सनातन धर्म से भी निपटना होगा.

ये भी पढ़ें- Afghanistan के सामने डराने वाले हैं Virat Kohli के ये आंकड़े, गेंदबाज नजर आते हैं बेबस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.