Udhayanidhi Stalin ने NEET की कट ऑफ लिस्ट जीरो होने को लेकर कसा तंज, भीड़ को द‍िखाया ‘अंडा’

0

Udhayanidhi Stalin on NEET: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अक्सर विवादों और सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उदयनिधि ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पीजी कट ऑफ के प्रत‍िशत को शून्‍य करने के मामले पर तंज कसा है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान शून्‍य को दर्शाने के ल‍िए ‘नीट’ ल‍िखा एक अंडा भी वहां मौजूद लोगों को द‍िखाया. बता दें कि अंडे को तमिल शब्द (मुत्तई) के भाषा में शून्य कहा जाता है. चेन्नई में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन नीट के खिलाफ एक मेगा स‍िग्‍नेचर कैंपेन शुरू करने वाले इवेंट में पहुंचे थे.

एमके स्टालिन के हस्‍ताक्षर के साथ कैंपेन की शुरुआत

दरअसल राज्य भर में मेड‍िकल परीक्षा नीट के ख‍िलाफ 50 द‍िनों तक अभ‍ियान चलाया जाएगा और 50 लाख हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे. इस कैंपेन की शुरुआत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पहले हस्‍ताक्षर के साथ की गई. बता दें कि ऑनलाइन और पोस्टकार्ड के जर‍िये भी इस हस्ताक्षर अभ‍ियान का ह‍िस्‍सा बना जा सकता है. वहीं उदयनिधि ने कहा क‍ि एक बार जब सभी हस्ताक्षर एकत्र हो जाएंगे, तो इसको राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, Karan ने लिखा- मेरी तितली

पहले भी केंद्र सरकार पर साधा है निशाना

बता दें कि तमिलनाडु व‍िधानसभा चुनावों से पहले साल 2021 में भी उदयन‍िध‍ि ने केंद्र सरकार के एम्‍स मदुरै प्रोजेक्‍ट को लेकर न‍िशाना साधा था. उन्‍होंने आधारशिला में ‘एम्‍स’ ल‍िखी एक लाल रंग की लगाई ईंट का चुनावी कैंपेन में खूब इस्‍तेमाल किया था. बता दें केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर‍िवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से 20 स‍ितंबर को सभी श्रेणियों में काउंसलिंग के लिए पात्रता योग्‍यता घटा दी थी. इस फैसले के ख‍िलाफ द्रमुक की युवा विंग, मेडिकल विंग और छात्र विंग ने अभ‍ियान को चलाया है.

ये भी पढ़ें- ‘रोमांस के बादशाह’ की अधूरी मोहब्बत, जानिए कौन है जिसने पुरे हिंदुस्तान को फिल्मों से प्यार करना सिखाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.