Udhayanidhi Stalin का Amit Shah पर हमला, कहा- सिर्फ 4-5 राज्यों में बोली जाने वाली भाषा है हिंदी
Udhayanidhi Stalin On Hindi: सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन के बाद अब हिंदी को लेकर अमित शाह पर हमला बोला है. तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया और कहा कि सिर्फ 4-5 राज्यों में बोली जाने वाली भाषा देश को नहीं जोड़ती है. उन्होंने कहा कि यह दावा करना बेतुका है कि केवल चार से पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी पूरे भारतीय संघ को एकजुट करती है.
अमित शाह ने क्या कहा था?
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री ने हिंदी दिवस के मौके पर कहा कि भारत विविध भाषाओं वाला देश है. हिंदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भाषाओं की विविधता को एकजुट करती है. गृह मंत्री ने कहा कि हिंदी ने कभी भी किसी अन्य भारतीय भाषा के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की है और न ही करेगी और एक मजबूत देश अपनी सभी भाषाओं को मजबूत करने से ही उभरेगा. गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगी.
ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video
उदयनिधि ने किया गृह मंत्री पर हमला
दरअसल अमित शाह की टिप्पणी पर उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमिल में लिखा कि केंद्रीय मंत्री ने ये टिप्पणी करके हमेशा की तरह हिंदी के प्रति अपना प्रेम दिखाया है कि हिंदी ही लोगों को एकजुट करती है और क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूत बनाती है. ये नजरिए हिंदी के प्रति मचे शोर का ही बदला हुआ रूप है.
आगे डीएमके नेता ने सवाल किया कि तमिलनाडु में ये तमिल है और पड़ोसी राज्य केरल की भाषा मलयालम है. हिंदी कैसे इन दो राज्यों को जोड़ रही है? कैसे ये सशक्त बना रही है? उन्होंने स्टापहिंदीइम्पोजिशन हैशटैग लगाते हुए लिखा अमित शाह को गैर-हिंदी भाषाओं को प्रांतीय भाषा कहकर उनका अपमान करना बंद करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.