Uday Kotak ने Kotak Mahindra Bank के MD और CEO के पद से दिया इस्तीफा, तोड़ा 4 दशक का मजबूत नाता
Uday Kotak Resigns: दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। वह कई वर्षों तक महिंद्रा बैंक के निजी क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे थे। बैंक ने आज यानी शनिवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि उदय कोटक का इस्तीफा 1 सितंबर से प्रभावी हो गया है.
इन्हें मिली अंतरिम जिम्मेदारी
बता दें कि उदय कोटक की जगह दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा बैंक की एमडी एवं सीईओ का पद संभालने की अंतरिम जिम्मेदारी दी गई है, जोकि बैंक में ज्वाइंट मैनेजिंग डाइरेक्टर हैं. बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि दीपक गुप्ता को एमडी एवं सीईओ पद की यह जिम्मेदारी 31 दिसंबर तक के लिए दी गई है. वहीं, अभी इस फैसले को मेंबर्स और आरबीआई की मंजूरी मिलनी बाकी है.
वक्त से पहले छोड़ दिया पद
गौरतलब है कि इस इस्तीफे की तैयारी उदय कोटक लंबे वक्त से कर रहे थे. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया कि सक्सेशन प्लान के तहत इस्तीफा दिया है. फिलहाल वह बैंक के नॉन-एक्सीक्यूटिव निदेशक बने रहेंगे. बता दें कि उदय कोटक ने समय से पहले पद से इस्तीफा दिया है. इस पद से पर उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाला था.
इस कारण दिया इस्तीफा
उदय कोटक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा. मेरे दिमाग में सबसे ऊपर कोटक महिंद्रा बैंक में सक्सेशन चल रहा था. साल के अंत तक चेयरमैन, मुझे और ज्वाइंट एमडी तीनों को पद से हटने की जरूरत थी. हम तीनों के हटने के बाद मैं चाहता हूं कि नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने प्रक्रिया की शुरुआत की है और अपनी इच्छा से सीईओ पद छोड़ रहा हूं.
1985 से बना हुआ था साथ
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक को उदय कोटक उस समय से लीड कर रहे थे,जब से उसकी शुरूआत हुई है. साल 1985 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के तौर पर कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद 2003 में वह कमर्शियल बैंक बना. उदय कोटक 1985 से ही बैंक को लीड करते आ रहे हैं.