Uber fare: क्‍या भारत में महंगा हो जाएगा कैब का सफर? Uber की ओर से आया ये बड़ा संकेत

0

Uber fare: उबर ने अपने टैक्सी किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसका असर उसकी किन सेवाओं पर पड़ेगा और किराए में कितने फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बताया गया है कि अब यात्री को राइड में न्यूनतम किराए पर 10 फीसदी ज्यादा चार्ज देना होगा। फिलहाल कंपनी ने अफ्रीका में ही किराए में बढ़ोतरी की है। उम्मीद है कि इसके बाद भारत में भी किराए में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

ड्राइवरों के दबाव में 10 फीसदी किराए में बढ़ोतरी

बता दें कि, कंपनी ने 20 अगस्त से अपने किराए में बढ़ोतरी की है। दरअसल, अफ्रीका में उबर के ड्राइवर कई महीनों से हड़ताल पर हैं। हाल ही में ड्राइवरों ने खुद ही दरें लागू की थीं। अब कंपनी ने ड्राइवरों के दबाव में न्यूनतम किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बारे में उबर के ईस्ट अफ्रीका हेड इमरान मंजी ने कहा कि हमने अपनी गणना पूरी कर ली है। हमने सबसे पहले कीमतों का विश्लेषण किया, डेटा देखा और विरोध कर रहे ड्राइवरों से बात की। उन्होंने कहा कि ये सब करने के बाद हमने अपनी दरें बढ़ा दी हैं। कम दूरी की यात्रा के लिए ड्राइवरों को मुआवजा दिया जा सकता है।

कम दूरी की यात्रा के लिए ड्राइवर को मिलेगा मुआवजा

हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस बढ़ोतरी के कारण उसकी किस सेवा के लिए कितने पैसे अधिक देने होंगे। अभी सिर्फ इतना कहा गया है कि सवार को कंपनी के न्यूनतम किराए (चैप चैप) पर 10 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। कंपनी के मुताबिक, इससे कम दूरी की यात्रा के लिए ड्राइवर को मुआवजा मिलेगा। आपको बता दें कि अफ्रीका में उबर कैब ड्राइवर महीनों से किराया बढ़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में कैब ड्राइवरों की ये बड़ी समस्या

आपको बता दें कि भारत में उबर कैब ड्राइवरों का दावा है कि फिलहाल हर सवारी पर करीब 40 प्रतिशत कमीशन कंपनी को जाता है। ऐसे में उन्हें मिलने वाला पैसा पर्याप्त नहीं है। ड्राइवरों का कहना है कि न तो सरकार और न ही कंपनी उनकी समस्याओं पर ध्यान देती है। बताया जाता है कि पूरे देश में उबर से 25 लाख से अधिक ड्राइवर जुड़े हुए  हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.