बुल्डोजर को लेकर गरजे अखिलेश यादव, कही ये बात

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. अब देश में महज दो चरणों का मतदान ही बाकी रह गया है. पांच चरणों के मतदान संपन्न हो गए है. ऐसे में सभी पार्टियां बचे हुए सेटों पर प्रचार प्रसार में जुटी हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जम कर घेरा. उन्होंने क्या कहा अपको बताते हैं.

क्या बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा तो ऐसे अफसर को वहीं बुलडोजर पानी पिला देगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वालों को अब विपक्षों में कोई ऐसा नहीं मिल रहा जिनके खिलाफ ईडी सीबीआई की कार्रवाई कर सके. इसलिए अब बीजेपी के लोग अपने ही पार्टी के नेताओं पर ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मांगा वोट 

बता दें अब महज़ दो चरणों में मतदान बाकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी दो और चरणों में मतदान बाकी है जिसको लेकर अखिलेश यादव लगातार जन सभाएं कर रहे हैं. आने वाली 25 मई और 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने है. ऐसे में पार्टियां अपना पूरा दम लगा देना चाहती है. गौरतलब हो की बस्ती में खिलेश यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी के समर्थन में वोट मंगल के लिए पहुंचे थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.