UAPA को लेकर शशि थरूर का बड़ा दावा, कहा अगर सरकार बनी तो…

0

देश में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चल रही है 6 चरणों का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है सातवां और आखिरी चरण 1 जून को होना है जिसके बाद 4 जून को मतगणना है और देश में नई सरकार बनेगी हालांकि यह सरकार किसकी बनेगी अभी तक कुछ साफ नहीं है इसको लेकर सभी पार्टी आप बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वही आप कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एक बड़ी बात कह दी है दरअसल शशि थरूर ने UAPA को लेकर बड़ी बात कही है

 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद एक बड़ी बात कही है दर्शन शशि थरूर ने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी के UAPA मैं बड़ा बदलाव करने जाएगी शशि थरूर ने क्या कुछ कहा है आपको बताते हैं

 

कांग्रेस पार्टी की सांसद शशि थरूर ने कहा कि ”इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही यूएपीए कानून में संशोधन किया जाएगा. बिना अपराध के जनता को जेल के अंदर भेजा जाता है, जिससे लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता है. दूसरी तरफ भीमराव अंबेडकर के संविधान को खतरे में डाला जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में देश की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.