उड़ गई Twitter की चिड़िया, Elon Musk ने जारी किया ब्रांड का नया LOGO
Twitter Elon Musk: Twitter की पहचान अब तक नीली चिड़िया बनी हुई थी, लेकिन अब Twitter का Logo बदल दिया गया है। ट्विटर का नया लोगो अब एक्स (X) से देखने को मिलेगा। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा, कि अब X.com ओपन करने से ट्विटर का इंटरफेस खुल जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में ट्विटर को एक्स भी कहा जा सकता है। क्योंकि औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होनें कहा कि फिलहाल Twitter.com से भी पेज ओपन हो जाएगा। लेकिन यह डोमेन कब तक काम करता रहेगा। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। ट्विटर में हुए नए बदलावों से स्पष्ट हो गया है। कि ट्विटर के मालिक ने अपने पुरानॉ ब्रांड को खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है। और इसे अब नए कलेवर और पहचान के साथ आगे ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मणिपुर को लेकर राज्यसभा में हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव
एलन मस्क ने चला सोच समझकर दांव
Twitter के Logo और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है. X के रूप में इसके मालिक एलन मस्क का पूरा प्लान है. क्योंकि उन्होंने ट्विटर डील के लिए भारी-भरकम कीमत चुकाई है। और वह अब X से मोटी कमाई करना चाहते हैं। एलन मस्क का उद्देश्य इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मुनाफा कमाना है।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes
अब नए अवतार में आएगा ट्विटर
नए Logo और कलेवर के साथ ट्विटर को अब नये ब्रांड, और नये अवतार में पेश किया जाएगा। अकाउंट वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन जैसी कमाई करने की पहले से ही सटीक रणनीति ही हैं। पिछले समय में कंपनी ने घाटे को कम करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी भी की थी। वहीं ट्विटर के मालिक एलन मस्क पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, कि उनका उद्देश्य ट्विटर ब्रांड को खत्म करके नया ब्रांड बनाना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।