Elon Musk ने लोगों के लिए सस्‍ता किया X का सब्‍सक्रिप्‍शन, जानिए अब कितना देना होगा चार्ज

0

Twitter Verified: सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने छोटी कंपनियों के लिए एक बेसिक टियर वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्लान की कीमत 200 रुपये डॉलर और 2,000 रुपये सालाना है. वहीं भारतीय रुपयों में ये लगभग 16,790 रुपये और 1,68,000 रुपये है. एक्स सब्सक्रिप्शन का नया प्लान कंपनी के मौजूद प्लान से 80% सस्ता है जिसकी कीमत 82,300 रुपये महीना है. दरअसल नए प्लान के तहत कंपनियों को वही सुविधा मिलेंगी जो प्रीमियम प्लान वालों को मिलती हैं, परंतू कुछ बदलाव जरूर होंगे.

क्या है एक्स का बेसिक प्लान?

बता दें कि बेसिक प्लान में 2x बूस्ट और एफीलिएशन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसमें आपको केवल गोल्ड चेकमार्क, प्रायोरिटी सपोर्ट, प्रीमियम प्लस और लिंक्डइन की तरह हायरिंग फीचर मिलेगा. साथ ही एक्स प्रीमियम वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन को 1,000 डॉलर Ads क्रेडिट और बेसिक सब्सक्रिप्शन लेने वाली कंपनियों को 200 डॉलर Ads क्रेडिट भी देता है. इसकी मदद से कंपनियां प्लेटफार्म पर Ads खरीद सकती हैं. दरअसल जब कोई कंपनी वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन खरीदती है. तब उसके अकाउंट पर गोल्ड चेकमार्क बना आता है जो उसे अन्य अकाउंट से अलग दिखाता है.

ये भी पढ़ें- SC ने Adani-Hindenburg केस में सुनाया बड़ा फैसला, SIT को जांच सौंपने से किया इंकार

आम लोगों के लिए 3 प्लान

बता दें कि मीडिया स्टूडियो का भी सपोर्ट वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का सब्सक्रिप्शन वाले कंपनियों को मिलता है. जिसकी मदद से कंपनियां पोस्ट को शेड्यूल और पोस्ट ट्रैफिक पर अच्छे से नजर रख सकती हैं. गौरतलब है कि एक्स के पास आम लोगों के लिए 3 तरह के प्लान हैं. जिसमें बेसिक- 245 रुपये महीना, प्रीमियम-650 रुपये महीना और प्रीमियम प्लस- 1300 रुपये महीना शामिल है. बेसिक प्लान में क्रिएटर्स हब का सपोर्ट नहीं मिलता जिससे आप इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर CM साय का बड़ा फैसला, Chhattisgarh में 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.