Twinkle Khanna ने 50 साल की उम्र में पूरी की पढाई, पति Akshay Kumar ने लिखा- मैंने एक सुपरवुमन से शादी…

0

Twinkle Khanna Graduate: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में लंदन विश्वविद्यालय के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है। उन्होंने 2022 में इस कार्यक्रम में दाखिला लिया था और 2024 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली। ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी डिग्री हासिल करने की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, मैंने फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है। यह मेरे लिए एक लंबी और कठिन यात्रा रही है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इसे पूरा कर लिया है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की।

अक्षय कुमार ने पोस्ट कर जाहिर की खुशी

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है। इस उपलब्धि पर उनके पति अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। अक्षय ने इस पोस्ट में लिखा, दो साल पहले जब तुमने मुझे बताया कि तुम दोबारा से पढ़ाई करना चाहती हो, मैंने सोचा था कि क्या तुम इसे लेकर गंभीर हो। लेकिन तुमने साबित कर दिया कि तुम एक सच्ची योद्धा हो। तुमने अपने बेटे के साथ मिलकर लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ गोल्डस्मिथ्स से फिक्शन राइटिंग की पढ़ाई की है। तुमने इस कठिन रास्ते को आसानी से पार कर लिया। तुम एक सुपरवुमन हो और मैं तुम पर बहत गर्व करता हूं।

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan के साथ अनबन की खबरों पर Aishwarya Rai ने तोड़ी चुप्पी, बोली- वो हैं बेस्ट हसबैंड

ट्विंकल ने भी इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इस उपलब्धि की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, अंत में, मैंने इसे हासिल कर लिया है 50 साल की उम्र में, मैंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ गोल्डस्मिथ्स से फिक्शन राइटिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की है। यह मेरे लिए एक बहुत ही खास दिन है। मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस सफर में हमेशा सपोर्ट किया। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने लेखन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें मिसेज फनीबॉय, हैप्पी न्यू ईयर, द मिथ ऑफ द इंडियन मैन और द मिथ ऑफ द मदर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भारतीय क्रिकेट के इन सितारों को मिला, जानिए कौन-कौन जाएगा Ayodhya?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.