Earthquake in Turkey: तुर्की के राहत शिविरों में नहीं जगह, मजबूरन सड़को पर काटनी पड़ रही जिंदगी

तुर्की में अब भूकंप की मार झेलने के बाद सिर पर छत के बड़ी चुनौती बन बई है. राहत कैंपों में जगह कम पड़ गई है.  जिसके चलते लोग खुले आसमान के नीचे ठहरने को मजबूर है. इस भूकंप ने सिर्फ तुर्की में ही लगभग 44 हजार से ज्यादा लोगों को जानें ले ही है.

0

Earthquake in Turkey:तुर्की (Turkey) में अब भूकंप (Earthquake) की मार झेलने के बाद सिर पर छत के बड़ी चुनौती बन बई है. राहत कैंपों में जगह कम पड़ गई है.  जिसके चलते लोग खुले आसमान के नीचे ठहरने को मजबूर है. इस भूकंप (Earthquake) ने सिर्फ तुर्की (Turkey) में ही लगभग 44 हजार से ज्यादा  लोगों को जानें ले ही है.

भूंकप की मार के बाद कैंपों में जगह के लिए जद्दोजहद

तुर्की (Turkey) में भूकंप (Earthquake) के बाद लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. वहीं दूसरी ओर जो बचे हैं वे राहत शिविर में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अब राहत शिवर कैंप में भी जगह नहीं बची है. कैंप भी इतने खचाखच भर गए है. भूकंप (Earthquake) से लगभग दो मिलियन से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हे टेंट, कंटेनर, घरों और कई सुविधाओं में रखा जा रहा है. वहीं एक परिवार ने कहा कि उनके विस्तारित परिवार को अभी तक सरकारी मदद नहीं मिला है. उन्ही के जैसे हजारों परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

5 बार भूकंप ने मचाई थी तबाही 

आपको बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी को एक बार नहीं कई बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद तबाही माचाने वाले भुकंप (Earthquake) ने लाखो की जान ले ली. ये भूकंप (Earthquake) रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता का दर्ज किया गया. भूकंप (Earthquake) का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इस भूंकप (Earthquake) से लोग संभल पाते उससे पहले ही एक और भूंकप (Earthquake) आया जिसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. लगातार दो झटके झेलने के के बाद एक और भूकंप (Earthquake) आया जिसकी 6.5 तीव्रती दर्ज की गई. इस तबाही मचाने वाले भूकंप (Earthquake) ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर के साथ 11 प्रांतों में तबाही मचा दी थी. इसके बाद एक बार फिर भूकंप (Earthquake) का चौथा झटका आया. जिसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इसके बाद फिर एक और झटका आया जिसने लाखों की जान ले ली. जिससे आज भी लोग उभर रहे हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.