उत्तरकाशी में Tunnel में फंसे मजदूरों की बढ़ सकती है मुश्किलें, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बर्फबारी की दी चेतावनी

0

Tunnel Accident Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग 12 नवंबर को धंस गई थी. जिसमें सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे. इन मजदूरों को निकालने के लिए लगातार अभियान का चलाया जा रहा है,जिसका आज (27 नवंबर) 16 वां दिन है. दरअसल मजदूरों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान में लगातार असफलता हाथ लग रही है. दरअसल मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ड्रिल करने वाली ऑगर मशीन टूट कर अंदर ही फंस गई थी. साथ ही इस बीच बचाव अभियान पर अब कुदरत के कहर का खतरा भी दिख रहा है.

बचाव अभियान पर छाया मौसम का खतरा

बता दें कि उत्तराखंड के लिए भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज (27 नवंबर) से तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी है. वहीं इस चेतावनी के बाद से माना जा रहा है कि इस वजह से बचाव अभियान में और मुश्किलें आ सकती हैं. दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के ऊपरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद के नाम बदलने पर Asaduddin Owaisi ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- उनको कुछ और नहीं आता

बर्फबारी-बारिश से बचाव अभियान में कैसे आएगी मुश्किल ?

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जहां सुरंग धंसी है. उस जगह पर पहाड़ी मिट्टी होने के कारण बारिश के बाद हल्की होकर और धंसने लगती हैं. दरअसल में बचाव अभिनयन में सुरंग के अंदर डाली गई पाइप इन्हीं मिट्टियों के सहारे पर टिकाई है. कयास लगाया जा रहा है कि बारिश की वजह से यहां की मिट्टी दरक सकती है. बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार अगर यहां बर्फबारी होती है तो निश्चित तौर पर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित होगा.जिसकी वजह से बिजली की दिक्कतें, सुरंग में फंसे मजदूरों को ठंड की दिक्कतें होंगी. दरअसल भारतीय सेना के जवानों ने ड्रोन के जरिए सुरंग की 3D मैपिंग की है, ताकि बर्फबारी के बाद अगर सुरंग का मुहाना ढक भी जाए तो अंदर की प्रतिकृति समझ कर रणनीति बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें- 26/11 की पंद्रहवीं बरसी पर Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने कहा- आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.