Mainpuri में हड़ताल के बीच ट्रक ड्राइवर्स और पुलिस में हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने की लाठीचार्ज और फायरिंग

0

Truck Driver Strike: ट्रक डाइवर्स के द्वारा आज भारतव्यापी हड़ताल (Truck Driver Strike) जारी है. जिसका असर पुरे हिंदुस्तान में देखने को मिल रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स का चक्का जाम हिंसक हो गया. जहां ट्रक ड्राइवर्स के एक समूह के द्वारा कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरबाजी की. साथ ही ड्राइवर्स ने चक्का जाम करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल ट्रक ड्राइवरों ने नए कानून के विरोध में चक्का जाम किया. बता दें कि मामला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है. एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर फेंके जिससे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं और मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर मामले को कंट्रोल किया.

पुलिस-ट्रक ड्राइवर्स के बीच हिंसक झड़प

बता दें कि पुलिस-ट्रक ड्राइवर्स के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर करहल के एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि ट्रक ड्राइवर की तरफ से एक्सप्रेसवे को जाम करने की कोशिश की जा रही थी. एक्सप्रेसवे पर ट्रक ड्राइवर्स पत्थक फेंक रहे थे, जिसके बाद थोड़ा जाम लग गया था. उन्होंने आगे कहा कि अब मामला कंट्रोल में है. कोई घायल नहीं हुआ है न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था. साथ ही फायरिंग की खबर को बेबुनियाद बताया है. जिन्होंने पत्थरबाजी की है उनकी फोटो-वीडियो प्रशासन के पास है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand में सियासी गर्माहट, निशिकांत दुबे का दावा Hemant Soren पत्नी कल्पना को बनाएंगे सीएम!

क्यों हो रहा देशव्यापी हड़ताल?

बता दें कि नए कानून में हिट एंड रन के मामलों में सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं. इस पर देश भर में ट्रक और बस चालकों ने हड़ताल की हुई है. यूपी के भी कई जिलों में हड़ताल का असर देखने को मिला है. दरअसल कानून में किए प्रावधान के मुताबिक अगर कोई लापरवाही से गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनता है. इसके बाद पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचना दिए बिना भाग जाता है. ऐसे वाहन चालक को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance की सीट बंटवारे की रिपोर्ट तैयार, Congress 9 राज्यों में करेगी गठबंधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.