CM Manik Saha: पूर्वोत्तर राज्यों में से एक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने फिर एक बार त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में जाकर एक मरीज का इलाज किया है. दरअसल टू व्हीलर की सवारी करते समय एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद एक MBBS डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि संयोग से जिस डॉक्टर का दुर्घटना हुआ था वो मुख्यमंत्री माणिक साहा का स्टूडेंट रहा है.
मुख्यमंत्री ने साझा की तस्वीरें
दरअसल मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इन तस्वीरें साझा किया. उन्होंने लिखा कि उनके स्टूडेंट रहे एक एमबीबीएस डॉक्टर को सड़क दुर्घटना में राइट सब कॉंडिलर फ्रैक्चर हुआ. इसलिए वो वक्त निकाल कर त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज एंड डॉक्टर बराम टेक्निकल हॉस्पिटल में पहुंचे और इलाज किया. सीएम साहा ने आगे लिखा कि पुराना ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जन होने के नाते मैं दोबारा अपने कार्य स्थल पर लौटा. दुर्घटनाग्रस्त मरीज मेरा स्टूडेंट था और टू व्हीलर ड्राइविंग के समय उसकी दुर्घटना हो गई थी. इलाज सफलतापूर्ण रहा है.
As an Oral & Maxillo-Facial Surgeon, I have managed the time to return to my old working place at Tripura Medical College & Dr. BRAM Teaching Hospital, Hapania to treat a patient with Rt. Sub-Condylar fracture(#).
The patient is an MBBS doctor and was my student and he met an… pic.twitter.com/hnXyJGExiw— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- Telangana में PM Modi का KCR पर तीखा हमला, पूछा- क्या आप राजा हैं जो निर्णय लेंगे?
मशहूर सर्जन रहे हैं डॉ. माणिक साहा
वहीं जब मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी की वजह से अस्पताल के चारों तरफ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. गौरतलब है कि पहले भी जनवरी चुनाव कैंपेन छोड़कर डॉक्टर माणिक साहा अस्पताल में पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने एक 10 वर्षीय लड़के की ओरल सिस्टक लेसन सर्जरी की थी. डॉक्टर माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनने से पहले त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओरल और मैक्सिलोफेशियल विभाग के प्रमुख थे. त्रिपुरा के अच्छे सर्जन के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा चर्चित हैं.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon ने ब्लैक ड्रेस, लाइट मेकअप में कराया फोटोशूट, लोगों ने कहा- पटाखा लग रही हो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.