Tricolour Disrespect: स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय तिरंगा का अपमान, यूक्रेनी गायिका Uma Shanti के खिलाफ FIR दर्ज

0

Ukrainian singer Uma Shanti: पूरा हिंदुस्तान मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम धाम से मन रहा था. देश के हर कोने में आज़ादी के जश्न का माहौल था और कई कार्यक्रम हुए. परंतु महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय झंडा के अपमान होने की खबर तेज़ी से फ़ैल गई है. वैसे इस कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को नहीं हुआ था, इसका आयोजन स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले हुआ था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शांति पीपल बैंड की यूक्रेनी गायिका उमा शांति के खिलाफ भारतीय झंडे का अपमान करने का मामला दर्ज किया है।

वायरल हुआ वीडियो

गौरतलब है की यह घटना स्वतंत्रता दिवस की नहीं है, इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ था. यह घटना वह मौजूद लोगो ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जिसके बाद वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो को देखने के बाद हवलदार तानाजी देशमुख ने मुंढवा पुलिस थाने में गायिका उमा और कार्यक्रम के आयोजक कार्तिक मोरिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- ‘झींगुर सा’ सचिन कहने वाली महिला को Seema Haidar की चेतावनी कहा- करूंगी कानूनी कार्रवाई

कार्यक्रम में आए दर्शकों की तरफ फेका भारतीय तिरंगा

एफआईआर के मुताबिक, यूक्रेनी बैंड शांति पीपल की प्रमुख उमा शांति ने अपने दोनों हाथों में तिरंगे लेकर डांस किया और बाद में तिरंगा को दर्शकों की ओर फेंक दिया. भारत दौरे पर आए यूक्रेनी बैंड शांति पीपल ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु और भोपाल में भी प्रस्‍तुति दी थी. रविवार को पुणे में इस बैंड की दूसरी प्रस्‍तुति हुई. पुणे शहर में इसने पिछले साल अक्टूबर में भी कार्यक्रम पेश किया था. पुलिस ने गायिका और आयोजक को नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: एक बार फिर जंग का मैदान बना Delhi Metro, सीट को लेकर धक्का-मुक्की वीडियो वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.