झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना युवक को पड़ा महंगा, गलत इंजेक्शन लगाने से जीभ हुई लॉक

0

Viral News: हमारे देश में आज भी बीमारियों का इलाज काफी महंगा है, इससे बचने के लिए लोग अक्सर नीम-हकीमों से अपना इलाज कराते हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के कटनी से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में जब एक युवक सर्दी से पीड़ित था तो झोलाछाप डॉक्टर ने ऐसा इलाज किया जिससे हर कोई हैरान है.

इलाज के कारण जुबान पर लगा ताला

दरअसल, यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के कटनी जिले के भुड़सा गांव की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें जब एक युवक को सर्दी लग जाती है तो वह मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जाता है, लेकिन वहां मौजूद नौसिखिया डॉक्टर उसे दवा के साथ-साथ इंजेक्शन भी देने लगता है, युवक के मना करने के बाद भी उसे इंजेक्शन दिया जाता है. इसके बाद युवक को सर्दी-खांसी से राहत मिलने की बजाय उसके शरीर में तेज दर्द होने लगता है और जीभ भी सूजने लगती है.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?

युवक का वीडियो वायरल हो रहा है

जीभ बाहर निकलने के कारण युवक के लिए एक शब्द भी बोलना मुश्किल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि युवक मुंह में जीभ डालकर वहां से निकल रहा है. इस बीच वह बोलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी आवाज नहीं निकल रही है. बता दें कि बाद में जब दर्द बढ़ गया तो युवक के परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि गलत इलाज की घटना सामने आई है, ऐसा पहले भी कई बार देखा जा चुका है, लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को हैरान जरूर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.