Travel Tips: उत्तराखंड जाने ​वाले हो जाएं सावधान! इस नियम का जरूर करना होगा पालन

0

Travel Tips: बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में अधिकतर लोग घूमने का प्लान करते हैं यही नहीं इस मौसम में अधिकतर लोग उत्तराखंड जाना ज्यादा पसंद करते हैं। वहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़, वादियां, हरे भरे जंगल, घाट जैसी कई चीज देखने लायक होती है उत्तराखंड में घूमने की कई सारी जगह है, जहां पर लोग अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान

उत्तराखंड में आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं यहां आपको एक नहीं कई एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड में आप ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, राफ्टिंग के साथ साथ आप कई सारे मंदिरों में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। उत्तराखंड की ट्रिप पर जाने से पहले जब भी आप पैकिंग करें, तो आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा।

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला

अक्सर लोग मेडिकल बॉक्स, मौसम के हिसाब के कपड़े, मेकअप किट जैसी चीजें रखते हैं लेकिन अब आपको उत्तराखंड जाने से पहले अपनी कार में एक डस्टबिन या कूड़े की थैली रखना होगी। बता दे कि उत्तराखंड की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उत्तराखंड आने वाले हर एक पर्यटक और श्रद्धालु को अपने वाहन में एक कचरे का डिब्बा रखना होगा यही नहीं उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा, रतुडी ने हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।

राज्य की सुंदरता को बनाए रखना

यानी अब स्वच्छता अभियान के तहत कोई भी यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकता है। जानकारी के मुताबिक अगर कोई पर्यटक या फिर कोई वाहन नियमों का पालन नहीं करता है। तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा उत्तराखंड सरकार ने यह नियम इसलिए लागू किया है, ताकि लोग राज्य की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखें।

ट्रिप कार्ड

क्योंकि जब से चारधाम मंदिर के पट खुले हैं, तब से अधिकतर श्रद्धालु दर्शन करने की जल्दबाजी में स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रहे थे रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करने से पहले उस कार में डस्टबिन या कचरा बैग है या नहीं यह सुनिश्चित किया जाएगा उसके बाद ही ट्रिप कार्ड दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- City Of Vegetarians: दुनिया में इस एक जगह पर कोई नहीं खाता है नॉनवेज, बिक्रि पर भी बैन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.