Delhi-Meerut Expressway पर सफर होगा और आसान, नहीं लगेगा जाम, NHAI ने शुरू किया काम
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूप बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके लिए एनएचएआई ने लूप का डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है. ऐसे में इसके निर्माण से एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब उन्हें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश और निकास की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वो दो जगहें कौन सी हैं? जहां लूप बनाया जाएगा.
एबीईएस कॉलेज के पास लूप बनाया जाएगा
लोगों की भारी मांग के बाद एनएचएआई ने मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लूप बनाने की मंजूरी के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. दरअसल, पिछले कुछ समय से लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज के पास देखा जा रहा था कि यहां अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है. इसके अलावा लोगों को प्रवेश और निकास की भी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब इन दोनों स्थानों पर लूप बनाने की प्रस्तावित दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इस संबंध में हाल ही में राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद मेरठ एक्सप्रेस-वे का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा
राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह ने दिया आश्वासन
लाल कुआं निवासी रोहित शर्मा का कहना है कि एनएच-9 पर हमेशा जाम रहता है. इसके चलते यहां रहने वाले लोगों को काफी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. यदि यहां लूप बन जाए तो बड़ी राहत होगी. इस मामले पर राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह ने कहा, ”दोनों जगहों पर लूप जरूर बनाए जाएंगे. इसके लिए डिजाइन भी तैयार हो चुका है. आगामी कार्यों के लिए औपचारिक कार्य बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे.”
ये भी पढ़ें- BAN Vs AFG: जीत के साथ बांग्लादेश ने किया World Cup 2023 का आगाज, अफगानी टीम को 6 विकेट से हराया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.