Transgender Cricketers: आईसीसी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स अब नहीं खेलेंगे. यह फैसला मंगलवार को फाइनल में हुई आईसीसी की मीटिंग में लिया गया. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई नीति कुछ सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें प्राथमिकता, महिला खेल की अखंडता, सुरक्षा, निष्पक्षता और समावेश शामिल है.
इसका मतलब ये है कि कोई भी पुरुष से महिला प्रतिभागी, जो ज़िंदगी में किसी भी तरह से पुरुष यौवन से गुज़रा हो, वो किसी भी तरह से अंतर्राष्ट्रीय महिला खेल में भाग नहीं ले सकेगा, भेल ही उसने कोई सर्जरी या लिंग परिवर्तन करवाया हो.”
महिला क्रिकेट को मिल रहा है बढ़ावा
बता दें कि महिला क्रिकेट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय के अलावा महिला क्रिकेट को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है. 2023 में भारत में पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन हुआ, जिसे महिला प्रीमियर लीग के नाम से जाना गया. टूर्नामेंट के पहले सीज़न में कुल पाँच टीमों ने भाग लिया था. इसके सफल आयोजन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड 2024 में भी अपना कारवां जारी रखने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Biryani नहीं मिलने पर चाकू से 60 बार किया वार, दिल्ली की घटना, अज्ञात आरोपी ने शव पर किया डांस
महिला क्रिकेटरों की भागीदारी बढ़ रही
वहीं विमेंस प्रीमियर लीग से पहले दुनिया के कई देशों में महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसमें बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. बता दें कि बिग बैश लीग में भारत की महिला क्रिकेटरों की भागीदारी है. हालाँकि इसके विपरीत पुरुष क्रिकेटर्स के लिए ये स्टेटस विपरीत हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेटर आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी भी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते. वहीं महिला क्रिकेटर्स को फिलहाल ये सौभाग्य प्राप्त है. जिसके चलते महिला क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए