Train Accident: पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष हुआ हमलावर, अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग

0

Train Accident: पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 लोग घायल हुए है। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। जहां कंचनजंगा एक्सप्रेस पर पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी इस  हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए निकल चुके हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #Train Accident और #Resign ट्रेंड कर रहा है।

कांग्रेस ने की हादसे की मांग 

इसी बीच सोशव मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस ने हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके इस्तीफे की मांगा की है। कांग्रेस ने एक्स से घटना की तस्वीरों को पोस्ट किया और इस्तीफे की मांग करते हुए कहा गया कि देश जानता है कि रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव न तो इस्तीफा देंगे और न ही जवाबदेही के आह्वान का जवाब देंगे। जबकि NDA के प्रमुख भागीदार नीतीश कुमार के वक्त एक रेल दुर्घटना के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

राजद भी हुई हमलावर 

दूसरा तरफ हादसे को लेकर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने भी रेल मंत्री को इस्तीफा देने को कहा उन्होंने कहा कि जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही। पहले जब कांग्रेस और यूपीए सरकार में हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे। अब इतने बड़े हादसे होने पर कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता। हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें- Delhi BJP Protest Today: दिल्ली पानी संकट को लेकर BJP का ने लिया बड़ा मोड़, आज 52 जगहों पर प्रदर्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.