TRAI ने स्कैम कॉल और मैसेज के लिए लागू किया DCA नियम, सेंडर को मैसेज भेजने से पहले लेनी होगी अनुमति
DCA rule: हम सभी के साथ अक्सर होता है कि हमारे मोबाइल पर कुछ ऐसे मैसेजेस, प्रमोशनल कॉल आते है, जिन्हें हम पसंद नहीं करते हैं. परंतु अब इस दिक्कत का समाधान आ गया है, जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा. बता दें कि TRAI ने इस मामले को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं. जिसके तहत सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया कि वो डिजिटल सहमति अधिग्रहण नियम को सख्ती के साथ पालन करें.
क्या है TRAI का DCA नियम?
बता दें कि डिजिटल सहमति अधिग्रहण नियम लागु होने के बाद कई चीज बदलाव आ जाएंगे. बता दें कि DCA नियम आने के बाद नागरिकों के मोबाइल पर फालतू के मैसेज नहीं आएंगे. अक्सर कई कॉल्स और मैसेजेस की वजह से बहुत लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं, परंतु इस नियम को लागु करने के बाद आप स्कैम का शिकार होने से बच सकेंगे. इतना ही नहीं यह नियम लागु होने के बाद किसी भी व्यक्ति के मोबाइल पर सिर्फ रेजिस्टर्ड कंपनियों के कॉल्स और मैसेजेस जाएंगे. बता दें कि इस नियम के ऐनी से पहले प्रिंसिपल एंटिटीज़ या सेन्डर को सभी कंसेंट बनाए रखने और संदेश भेजने की अनुमति थी.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के सुरक्षित देशों में शामिल होगा भारत, अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कसेगी नकेल!
इस नियम के बाद कैसे आएगा मैसेज
बता दें कि इस रूल के लागु होने के बाद नागरिकों के फ़ोन पर पहले प्रिंसिपल एंटिटीज़ या सेन्डर को अब एक कोड के साथ एक मैसेज भेजना होगा. उस मैसेज में ये बताना होगा कि आप यह सन्देश किस मकसद के साथ भेज रहे हैं. वहीं इस संदेश पर अगर यूजर ओके क्लिक करता है तभी उसको मेसेजस और कॉल्स जाएंगी. सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात ये है कि DCA रूल के तहत सभी कंपनियों को यूजर्स से फिर से फ्रेश कंसेंट लेने होंगे. इस रूल के तहत पुराने कंसेट अब मान्य नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- SA Vs AFG Preview: Afghanistan के सामने विजयी लय बरकरार रखने उतरेगी South Africa, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.