Mahadev के नाम पर चल रही थी सट्टेबाजी, ED ने किया भंडाफोड़, जब्त किए 417 करोड़ रुपये

0

Mahadev Satta: प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रूपए जब्त किए हैं. ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार 15 सिंतबर को यह जानकारी दी. ईडी ने खुलासा करते हुए बताया कि भोपाल, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहरों में महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक रुप से तलाशी अभियान चलाया गया. जिसके बाद पर्याप्त सबूत जब्त किए गए.

दुबई से कंपनी का होता था संचालन

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने मिलकर एक कंपनी स्थापित करी जिसका संचालन कथित रुप से दुबई से हो रहा था. एक परिष्कृत नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी की सुविधा देना इसमें शामिल था. इस नेटवर्क को नए उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करने, आईडी बनाने और गुमनाम बैंक खातों के जरिए से वित्तीय लेनदेन करने के लिए नियोजित किया गया था. जिस पर ईडी ने दावा किया, हमने अपराध से मिले ₹417 करोड़ की कमाई को जब्त कर लिया है. ईडी ने यह भी बताया कि कंपनी अपनी शाखाओं को फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत सहयोगियों के लिए 70-30 फीसदी लाभ के साथ संचालित करती है. सट्टेबाजी से मिली रकम बाद में बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन के जरिए विदेशी खातों में भेज दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

CM भूपेश बघेल पर BJP ने साधा निशाना

बता दें कि बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए भूपेश बघेल पर हमला करते हुए लिखा, महादेव सट्टा एप के सूत्रधारों से आपका क्या नाता है भूपेश जी? अब तक अपराधियों को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया?
वहीं, आगे निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि, नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने के लिए भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए पर्याप्त धनराशि बाटी जा रही है. कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई से आते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.