Trade in Holi 2024: भारत के त्योहारों से तो आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे ही, भारतीय कैसे सारे त्योहारों को धूम धाम से मनाते हैं. त्योहारों पर किसी न किसी तरह से सबका मुनाफा होता ही है, चाहे वो दुकानदार को या कोई और काम. वैसे ही होली का त्योहार आने वाला है. पूरे भारत में इस रंगो का त्योहार होली के लिए काफी ही चाव और उत्साह सबके मन में रहता ही है. त्योहारों पर पूरा देश दुल्हन की तरह सजा ही होता है, मंदिर से लेकर बाजारों तक सब अच्छे से त्योहार मनाते है. इस बार बाजार में होली पर कितना हो सकता है कारोबार?,आइए जानते है.
कितना होसकता है होली पर कारोबार
कारोबारियों के एक संस्थान ने हाल ही में अंदाजा लगाया है की इस बार शायद होली पर 50 हजार करोड़ से भी जुड़ा का कारोबार हो सकता है. यह बात कंफेड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेट (कैट) ने खुद सांझा की है. इस बार होली के पर्व पर भाट ही शानदार मुनाफा देखने को मिलेगा. पूरे देश भर में 50 फैंस की बढ़ोतरी देखने को भी मिल सकती है. अगर हम बस दिल्ली की ही बात करे तो ऐसा माना जा रहा है की बस दिल्ली में की 5 हजार करोड़ से भी जायदा का कारोबार हो सकता है.
चीनी प्रोडक्ट्स का विरोध
इंडियन मार्केट में काफी चीनी प्रोडक्ट्स देखने को मिलते है. और हमारे भारत में भी चीनी प्रोडक्ट्स की काफी ज्यादा खरीद है. इस बार होली के इस त्योहार में एक अलग बात देखने को मिलेगी, लोगो ने पिछली बार की तरह इस बार भी चीनी प्रोडक्ट्स का विरोध किया है. कैट ने यह बात भी सांझा की है की बस गहराक ही नही बल्कि व्यापारी भी चीनी प्रोडक्ट्स का विरोध कर रहे है और पूरी तरह से उन्हें खरीदने से बच रहे है.
ये भी पढ़ें:- ‘Bade Miya Chote Miya’: अक्षय कुमार ने ट्रेलर संग फिल्म की डेट का किया खुलासा
होली पर इन प्रोडक्ट्स की है मांग
होली की त्योहार पर हर कोई ही रंग, पिचकारी, गुब्बारे और ऐसे ही समान को अदिकतर खरीदता है. कैट की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया की इस बार व्यापारी और ग्राहक दोनो की चीनी आइटम्स का पूरी तरह से विरोध कर रहा है. इस बार भारत में बने हुए प्रोडक्ट्स जैसे की गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे,पूजा सामग्री, चंदन और भी अन्य सामान त्योहार पर इस्तेमाल होने वाले ही बिकेंगे.
ये भी पढ़ें:- महंगी पड़ेगी ऑनलाइन शॉपिंग! क्यों बढ़ाए एमेजॉन ने दाम?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.