Toyota Hilux में अब मिलेगा हाइब्रिड विकल्प, बढ़ जाएगा ऑफ-रोडिंग का मजा, मिलेंगे 3 वेरिएंट और 6 मोड
Toyota Hilux Pickup Truck: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट में विभिन्न सेगमेंट में वाहन पेश करती है. चाहे शहर की चिकनी सड़कें हों या खराब सड़कें, टोयोटा हिलक्स बाजार में कंपनी की एक शक्तिशाली 4×4 एसयूवी है. अब कंपनी अपने दमदार पिकअप ट्रक का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लाने जा रही है. यह नया संस्करण वाहन के इंजन को अतिरिक्त शक्ति उत्पन्न करेगा. जानकारी के मुताबिक हिलक्स में (Toyota Hilux Pickup Truck) 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा. इस इंजन क्षमता के अलावा यह एडिशन 16 bhp की पावर और 65 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
तीन वेरिएंट और छह मोड
इसे पहली बार 2024 के मध्य तक वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा. फिलहाल बाजार में उपलब्ध टोयोटा हिलक्स पिकअप में दमदार 2.8 लीटर डीजल इंजन है. इसमें कुल छह मोड हैं – डर्ट, मड, रॉक, सैंड, डीप स्नो और ऑटोमैटिक. इसकी जल वेडिंग क्षमता 27.5 इंच है. यह 5 सीटर मल्टीपर्पज कार है, जिसमें लोग ज्यादा सामान के साथ सफर कर सकते हैं. इसके जल्द ही भारत में भी आने की उम्मीद है. इसका बेस मॉडल 30.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
टोयोटा हिलक्स में हिल होल्ड असिस्ट फीचर
टोयोटा हिलक्स में हिल होल्ड असिस्ट फीचर उपलब्ध है. यह फीचर वाहन को ऊंचाई पर पीछे की ओर फिसलने से नियंत्रित करने में मदद करता है. फिलहाल यह पिकअप ट्रक 201 bhp पावर और 420 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम कार के चारों पहियों को नियंत्रित करने में मदद करता है. वहीं इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी मौजूद है. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग और मिडिल रियर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट सिस्टम है.
ये भी पढ़ें- Temptation Island India में लेडी लव Tejasswi Prakash के साथ नजर आएंगे Karan Kundrra, प्रोमो रिलीज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.