दिल्ली में विषकाल vs आपातकाल…! AAP और BJP के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, एक दूसरे पर जमकर बोला हमला
Delhi Pollution:दिल्ली आज देश की राजधानी नहीं प्रदूषण की राजधानी बनती जा रही है. आज दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण (Delhi Pollution)हर नागरिक के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जहां एक ओर CAQM आए दिन ग्रैप के नए स्टेप लागू कर रहा है और पाबंदियां बढ़ा रहा है. इसी बीच आज (6 नवंबर)को दिल्ली सरकार ने और कड़े नियमों का घोषणा कर दिया है. केजरीवाल सरकार ने राजधानी में एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया है. 13 से 20 नवंबर तक यह ऑड -ईवन लागू रहेगा. सरकार के फैसले के अनुसार दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर रोक जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होगा. इसके अलावा 10 नवंबर तक दिल्ली में अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी तक की ऑफ लाइन क्लास बंद रहेंगी.
AAP-BJP का आरोप-प्रत्यारोप
जहां एक ओर प्रदूषण नित्य नए कृर्तिमान रच रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस प्रदूषण को लेकर AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. जहां आम आदमी पार्टी ने वायु प्रदूषण को लेकर पीएम मोदी के चेहरे के साथ एक ट्वीट किया है. जिसमें कि पीएम को खलनायक के रुप में पेश किया है और साथ में ‘विषकाल’ लिखा है. इसे एक फिल्म के पोस्टर की तरह बनाया गया है. ट्वीट के कैप्शन में आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि उत्तर भारत के खलनायक – मोदी जी और उनका विषकाल!. वहीं पोस्टर पर लिखा है कि पूरे भारत में मोदी का विषकाल. निर्देशक- नरेंद्र मोदी.
उत्तर भारत के खलनायक – मोदी जी और उनका विषकाल! pic.twitter.com/ZgnFxsqflr
— AAP (@AamAadmiParty) November 6, 2023
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
दिल्ली में ऑड ईवन लागू
थोड़ी ही देर में भाजपा ने भी AAP सरकार पर पलटवार करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. जहां भाजपा ने सारा अली खान की फिल्म का एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें अभिनेत्री कहती हैं कि ‘दिल्ली… सांस नहीं आ रही बस, बाकी सब अच्छा है.’ इसके साथ भाजपा ने कैप्शन लिखा है कि दिल्ली में साँसों का आपातकाल है, क्यूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल है.
दिल्ली में साँसों का आपातकाल है,
क्यूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल है !! pic.twitter.com/fBZPuOn9yz— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 6, 2023
यही कारण है कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड ईवन लागू कर दिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी. उस एक सप्ताह के ऑड-ईवन की समीक्षा की जाएगी और जो भी रिजल्ट आएगा उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.