गेम खेलने के शौकीन हैं तो इन 5 Games का मजा लें, फ्री में मिलेगा बेहतरीन मनोरंजन
Top 5 Games for Android: नई तकनीक के आगमन के साथ गेमिंग उद्योग में बहुत सारे बदलाव हुए हैं. गेमर्स ने कई अद्भुत गेम विकसित किए हैं. अगर आप गेमर हैं और गेमिंग से जुड़ी जानकारी जानने में रुचि रखते हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए. इस खबर में हम 5 दमदार गेम्स (Top 5 Games for Android) के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इन सभी गेम्स को एंड्रॉइड डिवाइस पर मुफ्त में खेल सकते हैं.
Among Us
अस्तित्व में आते ही इस गेम ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की. यह सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है. यह एक अद्वितीय सामाजिक कटौती थीम पर काम करता है. यह एक मल्टीप्लेयर गेम है और इसे अधिकतम 10 लोगों के साथ मुफ्त में खेला जा सकता है.
PUBG
PUBG Mobile गेम की भारत में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इस गेम में 4 तरह के मोड उपलब्ध हैं. इस गेम के विजेता को चिकन डिनर मिलता है. इस गेम का ग्राफिक्स और बैटल एक्सपीरियंस काफी बेहतर है. यूजर्स इसे फ्री में खेल सकते हैं.
Fortnite
Fortnite गेम ऑनलाइन खेला जाता है. लेकिन ये PUBG गेम से काफी अलग है. इसमें भी कोई दूसरे यूजर्स से आसानी से लड़ सकता है. मल्टीप्लेयर प्लेयर्स के साथ खेलने के लिए यह गेम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे मुफ़्त में खेला जा सकता है.
Garena Free Fire
गरेना फ्री फायर गेम एक अच्छा बैटल गेम है. इसमें यूजर्स को 10 मिनट की विंडो में दूसरे प्लेयर्स के साथ खेलना होता है. वहीं, इसमें बेहतर ग्राफिक्स भी मिलते हैं. इसमें वॉयस चैट का ऑप्शन मिलता है. यह गेम फ्री में भी खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- CM Shivraj ने बुधनी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले- हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा
Clash Royale
क्लैश रोयाल गेम एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है. इस गेम में आपको रणनीति का इस्तेमाल करना होगा. ऐसे में आपको अपने दिमाग का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा. यह एक कार्ड गेम है. आप इसका मुफ्त में आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Babar Azam की व्हाट्सएप चैट लीक होने से Pakistan में बवाल, Waqar Younis ने कप्तान के लिए कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं