मंडियों में टमाटर की आवक घटने से 300 रूपये प्रतिकिलो से भी उपर जा सकते हैं, टमाटर के रेट
Tomato Prices Hike: टमाटर की कीमतें लगातार ग्राहकों के लिए रेडस अलर्ट जारी कर रही है। थोक व्यापारियों ने बाजार में टमाटर की आवक कम होने के कारण कीमतों में वृध्दि की आशंका व्यक्त की है। मंडियों में टमाटर की पहुंच लगातार कम हो रही है। जिसके कारण थोक बाजार में ही कीमतें बढ़ रही हैं। तो ऐसे में खुदरा विक्रय में टमाटर मंहगा होना लाजमी है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर एसोशिएशन के अध्यक्ष और कृषि उपज विपणन समिति के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा, पिछले तीन से चार दिनों में टमाटर की पहुंच कम हो गई है। जिससे कीमतों में वृध्दि होने की उम्मीद है।
थोक रेट में भारी उछाल
दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 160 रूपये प्रतिकिलो से बढ़कर 220 रूपये प्रतिकिलो हो चुकी है। ऐसे में खुदरा मार्केट में इसके रेट 300 रूपये भी देखने को मिल सकते हैं। पिछले कई दिनों हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल काफी ज्यादा मात्रा में खराब हो चुकी है। इसके साथ-साथ शिमला मिर्च, और अन्य मौसमी सब्जियों के मूल्य में वृध्दि के कारण बाजारों में बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की कीमत एक महीने से अधिक समय से चढ़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’
सरकार दे रही सब्सिडी पर सप्लाई
14 जुलाई से केंद्र सरकार और भारतीय खाद्य निगम ने 80 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से आम लोगों को टमाटर सप्लाई करना शुरू किया। जिसके बाद कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली। इसी सप्ताह की बाद की जाए तो बृहस्पतिवार को आजादपुर मंडी में 170-220 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से थोक बाजार का व्यापार रहा।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.