Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में लगी आग, बिगड़ा मासिक बजट, जानिए कब गिरेंगे दाम?
Tomato Price Hike: पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. हाल ही में कुछ हफ्ते पहले जो टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलो था, उसकी कीमत 130-150 रुपये हो गई है। वहीँ भारत के प्रमुख मेट्रो क्षेत्रों की बात करें तो यहां हाल और बुरा है. यहां टमाटर की खुदरा कीमत 155 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसके अलावा कोलकाता में टमाटर की कीमत 148 रुपये हो गई है।
टमाटर के दाम छू रहे आसमान
देश में इन दिनों महंगाई ने सभी परिवार के मासिक बजट को खराब कर दिया है. टमाटर के दाम आए दिन आसमान छू रहे हैं. फिलहाल देश के ज्यादातर शहरों में टमाटर 58 से 148 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहे हैं. वहीं मायानगरी मुंबई में एक किलो की कीमत सबसे कम (58) है। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत सबसे ज्यादा 148 रुपये है। हालांकि इनमें उतार-चढ़ाव होता रहता है।
क्या कह रहे हैं किसान?
किसानों ने टमाटर की कीमतों में वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और मानसून को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमतों में नाटकीय वृद्धि देखने को मिली है. ऑनलाइन किराना खरीदारी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट और स्विगी की बात करें तो यहां भी टमाटर की कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है।
उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे नजदीकी राज्यों से आपूर्ति कम होने के बाद दिल्ली में कीमतें आसमान छू रही हैं। कटाई की कमी के कारण टमाटर की आपूर्ति में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। हालांकि, कीमत में इस बढ़ोतरी को मौसमी बदलाव माना जा सकता है क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 15 दिनों में कीमत सामान्य हो जाएगी।