आसमान छू रहे टमाटर के दाम, मदर डेयरी आउटलेट पर 259 रुपये प्रति किलो!

0

Tomato Prices Up: पूरा देश इन दिनों महंगाई का मार झेल रहा है, हर समय जरुरी की कोई ना कोई चीज़ आम आदमी से दूर चली जाती है. इन दिनों टमाटर का दाम बहुत अधिक बढ़ चुका है. जिसके कारण आम आदमी बहुत परेशान है. आशंका है कि टमाटर का दाम 300 रुपया प्रति किलो तक जा सकता है. टमाटर के रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बारिश को माना जा रहा है, क्योंकि बरसात के मौसम में उत्पादन और सप्लाई दोनों पर असर पड़ता है।

क्यों आसमान छू रहा टमाटर?

APMC के सदस्य ने बताया कि शिमला मिर्च और टमाटर जैसे कई मौसमी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिसके बाद इन सब्जियों के बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. उन्होंने बताया कि खरीद में गिरावट से थोक बाजार विक्रेताओं सहित रिटेल विक्रेताओं को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण टमाटर के दाम बाजार में ऊपर जा रहे है।

मदर डेयरी ने बुधवार से अपने रिटेल स्टोर्स पर 259 रुपया प्रति किलो टमाटर बेचना शुरु कर दिया है. आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी में सब्जी के एक थोक विक्रेता ने बताया कि हिमाचल में लैंडस्लाइड और भारी बारिश के वजह से टमाटर और अन्य सब्जियों का आना कम हो गया है. साथ में उन्होंने कहा कि सब्जी लाने में काफी समय लग जा रहा है, पहले से लगभग 8 घंटे अधिक लग रहे है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि हिमांचल के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से भी टमाटर सहित अन्य सब्जियों का आना कम हो गया है. थोक विक्रेता ने बताया कि 300 रूपये किलो तक टमाटर का रेट जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कनाडाई PM Justin Trudeau ने पत्नी Sophie को दिया तलाक, झटके में तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

क्या और ऊपर जाएंगे टमाटर के दाम?

सब्जी के थोक विक्रेताओं के मुताबिक टमाटर के दाम 300 प्रति किलो तक जा सकते है. गौरतलब है की दिल्ली से सटे नोएडा में टमाटर का रेट 300 रूपये चला गया है. केंद्र सरकार के एक्शन में आने के बाद टमाटर के दाम दिल्ली-एनसीआर में कम हुए है. माना जा रहा है कि सरकार अधिक से अधिक सप्लाई के लिए योजना बना रही है. उपभेक्ता मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को टमाटर का रेट 203 रुपया प्रति किलो था, जबकि इसके इतर मदर डेयरी ने 259 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहा था।

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने Bumrah की फिटनेस को माना अहम, Rohit-Virat को कहा- आराम चाहिए तो घर पर रहें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.