Tomato Price Hike: ONDC बेच रहा सबसे सस्ता टमाटर, फ्री ऑफ कॉस्ट घर तक होगी डिलीवरी

0

Tomato Price Hike: पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में इस समय टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. वहीं, सरकार की कृषि विपणन कंपनी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सोमवार को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया है.

NCCF ने ONDC के साथ की साझेदारी

एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है.” बता दें कि ONDC की स्थापना 31 दिसंबर 2021 को हुई थी, जो वर्तमान में डिजिटल कॉमर्स मॉडल में आगे बढ़ रही है. इसके जरिए उपभोक्ता रोजाना सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक अपना ऑर्डर दे सकते हैं, जिसकी डिलीवरी अगले दिन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के की जाएगी. उपभोक्ताओं को एक और राहत देते हुए, केंद्र सरकार ने पिछले बुधवार को कहा कि उसने अपनी विपणन एजेंसियों – NAFED और NCCF को 80 रुपये के बजाय 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

70 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर  

चंद्रा ने कहा कि शुरुआत में टमाटर ओएनडीसी में पेटीएम, मैजिकपिन, मायस्टोर और पिनकोड जैसे खरीदारों के ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसमें उपभोक्ता इन ऐप्स पर जाकर आसानी से 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर प्रति ऑर्डर केवल 2 किलोग्राम तक सीमित है. बता दें कि मौजूदा समय में ई-कॉमर्स कंपनियां करीब 170-180 रुपये प्रति किलो की दर से डोरस्टेप डिलीवरी उपलब्ध करा रही हैं. देशभर में टमाटर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है, यह सिर्फ किसी खास क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें भी 150-200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं.

ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.