
TMKOC News: क्या बबीता जी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं होगा कमबैक? मुनमुन दत्ता ने अफवाहों पर दिया करारा जवाब!
लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें जोरों पर हैं कि उन्होंने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। लंबे समय से मुनमुन दत्ता शो में दिखाई नहीं दे रही हैं, जिस कारण फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि क्या वे शो में अब वापसी नहीं करेंगी?
TMKOC News: हालांकि, इन सभी अफवाहों पर अब खुद मुनमुन दत्ता ने विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इन बातों का खंडन किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – “अफवाहें हमेशा सच नहीं होतीं।”
इस वीडियो में मुनमुन दत्ता ब्लैक एंड व्हाइट जंपसूट में नजर आ रही हैं और वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर दिखाई दे रही हैं। वीडियो में बबीता जी और अय्यर के घर के शूट की झलक भी मिलती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि मुनमुन दत्ता अब भी शो से जुड़ी हुई हैं और एक्टिवली शूटिंग कर रही हैं।
इन दिनों शो में ‘भूतनी’ वाला प्लॉट चल रहा है, जिसमें गोोकुलधाम सोसायटी के सदस्य एक बंगले पर पिकनिक मनाने जाते हैं, जहां भूतनी का साया होता है। इस ट्रैक में आत्माराम भिड़े ही भूतनी को देख पाते हैं और उसकी वजह से उनकी हालत भी खराब हो जाती है।
TMKOC News: गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान ट्रैक में जेठालाल, डॉक्टर हाथी, मिसेज हाथी, अय्यर और बबीता जी जैसे मुख्य किरदारों को पिकनिक एपिसोड में नहीं दिखाया गया है, जिस कारण फैंस और ज्यादा कन्फ्यूज हो गए हैं।
लेकिन मुनमुन दत्ता का यह सोशल मीडिया पोस्ट यह साफ संकेत देता है कि उनकी शो में वापसी को लेकर चल रही खबरें महज अफवाह हैं। वह शो से अलग नहीं हुई हैं, बल्कि आने वाले एपिसोड्स में बबीता जी की वापसी की पूरी उम्मीद है।
निष्कर्षतः, मुनमुन दत्ता ने खुद यह साबित कर दिया कि वह अभी भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हैं और उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है।