Shahjahan Sheikh पर ममता बनर्जी का बड़ा ऐक्शन, भाजपा से टीएमसी ने की ये मांग

0

TMC suspended Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने एक नेता पर बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल संदेशखाली मामले में आरोपी शाहजहां शेख पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बड़ा एक्शन लिया है. शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड किया है. इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने दी.

क्या बोले डेरेक

संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख पर ममता बनर्जी की सरकार वाली तृणमूल कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड किया. टीएमसी नेता डेरेक ने जानकारी देते हुए भाजपा पर हमला बोला. डेरेक ने कहा कि, भाजपा हेमंत बिस्वा शर्मा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को भी बाहर निकले. बता दे, करीब 55 दिनों से फरार चल रहे शाहजहां शेख की गुरुवार को गिरफ्तारी हो गई. गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने उन पर बड़ा एक्शन लिया.

ये भी पढ़ें:- Shazia Manzoor हुई आग बबूला, बीच शो में शेरी नन्न्हा को दिया दे दना दन

क्या है मामला

टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न और भूमि कब्जा करने का आरोप है. पिछले कुछ दिनों से संदेश खाली में काफी विवाद देखने को मिला है. दरअसल संदेशखली का इलाका शाहजहां शेख के दबदबे वाला है, वहीं कुछ दिनों पहले ही वहां की महिलाओं ने शाहजहां शेख के खिलाफ प्रदर्शन भी निकाला था. साथ ही शाहजहां शेख के घर जांच करने आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर भी उनके समर्थकों ने हमला किया था.

ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut ने Javed Akhtar के साथ हुई मीटिंग पर क्या खुलासा किया? पढ़ें पूरी ख़बर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.