TMC: लोकसभा के चुनाव के तारीखों का अब तक सभी को पता चल गया होगा. आप सभी को ये भी पता है की देश में अब आचार संहिता लागू है. ऐसे में चुनाव आयोग के पास लगातार आचार संहिता के उलंघन का मामला सामने आ रहा है. अब टीएमसी का एक मंडल सोमवार के दिन चुनाव आयोग पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के चीफ को हटाने की मांग की है. आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
टीएमसी ने किया ऐसा
वहीं इसी बीच टीएमसी ने चुनाव आयोग के सामने 24 घंटों के धरना प्रदर्शन का एलान भी किया. हालाकि इस एलान के बाद से पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बड़ा आरोप भी लगाया. टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि बीजेपी इन केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जांच एजेंसियों के चीफ को हटाकर अन्य पार्टियों के लिए समान मौके बनाए.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या है मुस्लिम लीग वाली बात, जानिए पूरा खेल
क्या बोले टीएमसी नेता
गौरतलब हो की टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल एनआईए का हो रहे राजनैतिक इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा था. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का ये कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा टीएमसी के नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है. डोला सेन ने आगे कहा कि “केंद्रीय जांच एजेंसियों के चीफ को बदला जाए. इसी के साथ टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को जलपाईगुड़ी में तूफान पीड़ितों की मदद करने की इजाजत दी जाए. जिससे उनके टूटे घरों को बनाया जा सके और अन्य मदद की जा सके.”
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने अग्निवीर को लेकर क्या कहा, किए ये वादे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.