TMC सांसद Mahua Moitra का आरोप, धरना दे रही महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने घसीटा

0

TMC Protest News: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा उन वरिष्ठ पार्टी नेताओं में शामिल थीं.  जिन्हें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साधवी निरंजन ज्योति से मिलने के लिए पहले से समय नहीं दिए जाने के बाद कृषि भवन के अंदर धरना देने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. मोइत्रा ने X पर एक क्लिप शेयर किया. जहां उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा कृषि भवन से बाहर निकालते देखा जा सकता है.

हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया- महुआ मोइत्रा

बस में ले जाए जाने के दौरान मोइत्रा ने चिल्लाकर कहा कि प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें शारीरिक रूप से हटा दिया गया। इससे पहले, अभिषेक बनर्जी ने सुझाव दिया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को केंद्र प्रायोजित मनरेगा और अन्य विकासात्मक योजनाओं के लिए धन जारी करने के मुद्दे पर टीएमसी प्रतिनिधिमंडल से मिलना था.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

अभिषेक बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना

हिरासत में लेने से पहले TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को शाम 6 बजे हमसे मुलाकात करनी थी. लेकिन अभी साढ़े सात बजे हैं लेकिन वह हमसे मिलने के लिए नहीं आए है. हम केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल के अधिकारों की मांग कर रहे है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री का वक्त पर मुलाकात ना करना हमारे लिए निराशाजनक है. उन्होंने कहा, कि हम काफी वक्त से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.