TMC सांसद Abhishek Banerjee का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- ED मौके और तारीख देखकर बुलाती है

0

Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस और केंद्र सरकार के रिश्ते में जो खटास आई है, वो सही होने का नाम नहीं ले रही है. तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा है कि एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर तलब किया है. उन्होंने (Abhishek Banerjee) आगे दावा किया कि दिल्ली में INDIA गठबंधन की अहम कोऑर्डिनेटिंग बैठक के वक्त उन्हें ईडी ने बुलाया था. वहीं अब उस दिन बुलाया हैं जब पश्चिम बंगाल की खातिर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में एक प्रदर्शन आयोजित होना है. बता दें कि बनर्जी (Abhishek Banerjee) के अनुसार उन्हें ईडी ने 3 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

तृणमूल सांसद ने क्या कहा?

दरअसल तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने 28 सितंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि इस महीने की शुरुआत में ईडी ने मुझे दिल्ली में INDIA गठबंधन एक महत्वपूर्ण कोऑर्डिनेटिंग मीटिंग के दिन बुलाया था. मैं (Abhishek Banerjee) कर्तव्य निभाते हुए उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया. बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने अपने एक और पोस्ट में कहा कि अब आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के सही बकाए के लिए 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है. यह साफ रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में चिंतित, परेशान और डरे हुए हैं!

ये भी पढ़ें- Asian Games का 5वां दिन भारतीय टीम के लिए खास, Anush Agarwalla ने घुड़सवारी में रचा इतिहास

अभिषेक बनर्जी से क्यों हो रही पूछताछ?

बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने अपनी पोस्ट में समन की एक कॉपी को भी साझा किया है. उनके पोस्ट के अनुसार तृणमूल नेता को कोलकाता के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल जॉब्स स्कैम मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर रही है. ईडी ने पिछली बार उन्हें 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. जांच एजेंसी ने उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें- शहीद-ए-आजम Bhagat Singh की 116वीं जयंती, जानिए उनसे जुड़ी 7 अनोखी बातें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.